Family Murder in Deoria

Loading

देवरिया: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया जिले (Deoria) की रुद्रपुर कोतवाली इलाके के फतेहपुर गांव में एक जमीनी विवाद में एक ही परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मौके से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि मृतकों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य और उनके परिवार के कई लोग शामिल हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। आईजी जोन व कमिश्नर भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं। हत्या का कारण जमीनी विवाद ही बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने भी मामले में दुख जताते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

Family Murder in Deoria

पुरानी रंजिश 
अब तक की जानकारी में बताया जा रहा है कि आपसी जमीनी विवाद और पुरानी रंजिश में छह लोगों की एक साथ हत्या कर दी गई है। हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और गांव के कुछ लोगों के साथ पूछताछ कर रही है। 

पीट-पीट कर मार डाला
सूत्रों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली के इलाके में फतेहपुर के लेहड़ा टोला पर सोमवार की सुबह पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। घटना के प्रतिशोध में उमड़ी भीड़ ने आरोपी पक्ष के सत्यप्रकाश दुबे के दरवाजे को गेर लिया। साथ ही सत्यप्रकाश दुबे को मार डाला। 

इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने दो मासूमों, महिला और एक अन्य की हत्या कर दी है। घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई है। मौके पर पहुंची देवरिया पुलिस व पीएसी ने गांव में शांति व्यवस्था कराने की पहल शुरू की है। 

देवरिया के जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमें सुबह लगभग आठ बजे सूचना मिली कि फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोले में एक वारदात हुई है। सूचना देने वाले ने बताया कि झड़प में एक पक्ष के एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और बाकी छह लोग पुलिस को बेसुध हालत में मिले थे। हमने उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने इनमें से पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया।”

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस घटना में सत्य प्रकाश दुबे का बेटा अनमोल जख्मी हो गया है। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

जिलाधिकारी ने बताया, ‘‘यह वारदात जमीन के पुराने विवाद से जुड़ी बताई जा रही है। इसमें सत्य प्रकाश दुबे के भाई साधु दुबे ने अपने हिस्से की पूरी जमीन प्रेम यादव को बेची थी और यादव उस जमीन पर काबिज थे। यह मामला लगभग सात-आठ साल पहले निपट चुका था। घटना के बारे में अभी तत्काल कुछ भी कह पाना मुश्किल है। हम लोग जांच पड़ताल कर रहे हैं।”

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में अभी एक पक्ष से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है। बाकी को पकड़ने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखे गए संदेश में कहा, ‘‘देवरिया जिले की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुःखद एवं निंदनीय है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। एडीजी/कमिश्नर/आईजी को मौके पर पहुंचकर कठोरतम कार्रवाई तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं।’

 

मुख्यमंत्री ने इसी पोस्ट में लिखा, ‘‘इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”