File Photo
File Photo

    Loading

    लखनऊ: यूपी सरकार (UP Government) ने अब तक लगभग 40.92 लाख मीट्रिक टन धान (Paddy) खरीदा है, जिससे राज्य के 6 लाख से अधिक किसानों (Farmers) को लाभ मिला है। खरीफ मार्केटिंग सीजन 2021-22 में किसानों से धान की खरीद पिछले वर्षों की तरह सुचारू रूप से चल रही है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति आयुक्त सौरभ बाबू के अनुसार, 30 दिसंबर तक किसानों से कुल 7381.08 करोड़ रुपए से अधिक का धान खरीदा गया है और भुगतान सीधे उनके बैंक खातों (Bank Accounts) में खरीद के 72 घंटे के भीतर किया जा रहा है।

    प्रदेश में धान खरीदी की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। विभागों द्वारा दी गई रिपोर्टों के अनुसार राज्य सरकार की एजेंसियों और भारतीय खाद्य निगम ने पिछले 24 घंटों में 0.87 एलएमटी से अधिक धान की खरीद की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के निर्देश पर यह सुनिश्चत किया गया है कि किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए कड़ी निगरानी भी की जा रही है।

    7381.08 करोड़ रुपए का धान खरीदा

    बता दें कि सरकार ने एमएसपी पर 603498 किसानों से 7381.08 करोड़ रुपए का धान खरीदा है। मुख्यमंत्री ने फसल की सुचारू खरीद सुनिश्चित करने के लिए एडीएम, एसडीएम, तहसीलदारों सहित प्रमुख अधिकारियों को खरीद केंद्रों का ऑन-साइट निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। 73 जिलों में किसानों से सीधी खरीद की सुविधा के लिए राज्य भर में 4000 से अधिक खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं।

    एमएसपी

    • ग्रेड ए किस्म के लिए 1,960 रुपये प्रति क्विंटल
    • आम किस्म के लिए 1,940 रुपये प्रति क्विंटल