Atiq and Ashraf

Loading

उत्तर प्रदेश: माफिया अतीक अहमद (mafia Atiq Ahmed) का एक और गुर्गा गुरुवार काे पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।  इनामी अभियुक्त सद्दाम (Saddam) को यूपी पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। वह बरेली में बंद अहमद  और उसके भाई असरफ काे कर्मचारियों की मदद से जेल के अंदर पहुंचाने काम करता था। पुलिस उसकी तलाश काफी दिनों से कर रही थी।

1 लाख रुपए का इनामी अभियुक्त

अतीक अहमद गैंग का सदस्य अब्दुल समद उर्फ सद्दाम पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। उस पर पर 1 लाख रुपए का इनाम था। माफिया अतीक अहमद के गैंग का उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद का रहने वाला सक्रिय सदस्य और अभियुक्त अब्दुल समद उर्फ सद्दाम  ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली, कर्नाटक और मुंबई में जगह बदलकर रह रहा था। 

जेल कर्मचाारियों की मिली भगत से करता था ये काम

सद्दाम ने बताया कि माफिया अतीक अहमद और उसका भाई असरफ जब बरेली जेल में बंद थे तो उनको जेल में रसद सामाग्री जेल कर्मचारियों की मदद से जेल के अंदर पहुंचाने काम करता था। इसके अलावा जमीन आदि को खरीदने और बेचने के काम में भी वह बेहद सक्रिय तरीके से शामिल था।

बता दें, माफिया अतीक अहमद और उसके भाई असरफ की 15 अप्रैल, 2023 को पुलिस के कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।