Image-ANI
Image-ANI

    Loading

    नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद से एक घटना सामने आए है, जिसे पढ़कर आप भी एक पल के लिए दंग रह जाएंगे। दरअसल यहां उत्तर प्रदेश गाजियाबद की पुलिस रास्ते पर चल रहे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, उसी दौरान हुआ ये कि 2 संदिग्ध वाहन पर कुछ लोग पुलिस को आते हुए दिखाई  दिए। ऐसे में उन बदमाशों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वे जोरों से भागने लगे, इस मामले को देखते हुए पुलिस ने अपनी दूसरी टीम को इस बात की सुचना भी दी। ऐसे में जब बदमाशों यह समझा कि वे पुलिस द्वारा घिर चुके है तो उन्होंने वहां से निकलने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी। 

    आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के इस पूरी घटना की तस्वीरें न्यूज़ एजेंसी ANI ने अपने ट्वीटर अकॉउंट पर शेयर की है, इस घटना को लेकर, उत्तर प्रदेश गाज़ियाबाद  CO उपाध्याय रजनीश कुमार कुमार ने कहा कि, ‘हमें चेकिंग के दौरान 2 संदिग्ध वाहन पर कुछ लोग आते दिखाई दिए। हमने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे भागे। हमने अपनी दूसरी टीम को सूचना दी। खुद को पुलिस द्वारा घिरते देखकर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी’

     

    बरहाल इस पूरी घटना में गाजियाबद के पुलिस अपने कार्य में सफल रहे और उन्होंने उन बदमाशों को पकड़ लिया है। फ़िलहाल इस घटना की तस्वीरें  सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर पर देहि जा रही है। इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, जवाबी कार्रवाई में 1 बदमाश घायल हो गया और 2 को हमने पकड़ लिया है। उनका 1 साथी अभी फरार है, उसे पकड़ने की कोशिश जारी है। इनके पास से हमें 1 जोड़ी कान के कुंडल, अंगूठी, 2 चोरी की बाइक, तमंचे, कुछ मोबाइल, कारतूस आदि मिले हैं। मामले में विस्तृत पूछताछ जारी है’