Photo - Paytm.com
Photo - Paytm.com

Loading

दिल्ली: यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) हाल के वर्षों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला डिजिटल पेमेंट मोड (Digital Payment Mode) बनकर उभरा है। UPI लाइट को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा सितंबर 2022 में छोटी राशि के UPI पेमेंट की सुविधा के लिए पेश किया गया था। अब पेटीएम (Paytm) भी अपने यूजर्स के लिए यह फीचर (Feature) लेकर आया है। इस फीचर की खास बात यह है कि आपको 200 रुपये तक के यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) के लिए 4 या 6 अंकों का यूपीआई पिन (Pin) डालने की जरूरत नहीं है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने छोटे कीमत के यूपीआई लेनदेन के लिए यूपीआई लाइट (UPI Lite) सुविधा शुरू की है। बैंक के मुताबिक, इस फीचर के जरिए यूजर्स एक क्लिक से तेजी से रियल टाइम ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। पेटीएम पेमेंट्स यूपीआई लाइट फीचर लॉन्च करने वाला पहला पेमेंट बैंक है।

पासबुक में नो एंट्री

इस फीचर की खास बात यह है कि अब रोजाना छोटे-मोटे लेन-देन से बैंक की पासबुक (Bank Passbook) नहीं भर सकेगी। ये लेनदेन अब केवल पेटीएम बैलेंस (Balance) और हिस्ट्री सेक्शन (History Section) में दिखाई देंगे। रुपये तक के पेमेंट के लिए पिन दर्ज करने की आवश्यकता नहीं है पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मुताबिक, एक बार लोड होने के बाद यूपीआई लाइट वॉलेट यूजर्स बिना पिन (Without Pin) डाले 200 रुपये तक का ट्रांजैक्शन (Transaction) कर सकते हैं। इससे पेमेंट प्रक्रिया आसान और तेज हो जाएगी। UPI Lite में दिन में 2 बार अधिकतम 2000 रुपये जमा किए जा सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप एक दिन में अधिकतम 4000 रुपये का पेमेंट कर सकते हैं। फिलहाल यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।

पेटीएम में यूपीआई लाइट कैसे एक्टिवेट करें

  • सबसे पहले पेटीएम ऐप को अपडेट करें।
  • अब पेटीएम ऐप को ओपन करें
  • इसके बाद पेटीएम होम पेज के ऊपर बायीं तरफ प्रोफाइल पर टैप करें
  • अब UPI और पेमेंट सेटिंग पर क्लिक करें और दूसरी सेटिंग में UPI लाइट पर टैप करें
  • फिर यूपीआई लाइट के लिए बैंक खाते का चयन करें
  • यूपीआई लाइट को एक्टिव करने के लिए पैसे जोड़ें
  • पेज पर यूपीआई लाइट में जोड़ने के लिए अमाउंट डाले।
  • यूपीआई पिन दर्ज करें और इसे वेरीफाई करें। इस तरह यूपीआई लाइट अकाउंट बन जाएगा।
  • यूपीआई लाइट एकाउंट बनने के बाद आप अपना पिन डाले बिना आगे यूपीआई पेमंट कर सकते हैं।