CryptoRom Scam
CryptoRom Scam File Photo

Loading

दिल्ली: मौजूदा समय में कई लोगों के नाम से फर्जी फेसबुक (Facebook) अकाउंट (Fake Account) खोले जाने के मामले सामने आ रहे हैं। इतना ही नहीं फ्रेंडलिस्ट (Friend List) में शामिल लोगों से पैसे मांगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसलिए साइबर पुलिस (Cyber Police) ने आपके नाम से बने फर्जी अकाउंट को कैसे ढूंढा जाए और उसे कैसे बंद किया जाए और इस बारे में अहम जानकारी दी है। 

  कैसे ढूंढ सकते हैं अपना नकली फेसबुक अकाउंट

  • सबसे पहले अपने खुद के फेसबुक अकाउंट से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल (Profile) द्वारा बनाई गई फर्जी प्रोफाइल को खोजें।
  • अगर आप खुद को नहीं ढूंढ पा रहे हैं, तो उन दोस्तों से फर्जी प्रोफाइल का फेसबुक लिंक (Facebook Link) मांगें, जिन्हें उस प्रोफाइल से रिक्वेस्ट (Request) मिली है।
  • उस प्रोफाइल में जाने के बाद प्रोफाइल के राइट साइड में तीन डॉट्स दिखाई देंगे उस डॉट पर क्लिक करें।
  • आपको फाइंड सपोर्ट या रिपोर्ट प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सबसे पहले Pretending To Be Some का ऑप्शन (option) आएगा उस पर क्लिक (Click) करें।
  • आगे आपको 3 Option दिखाई देंगे। मैं, दोस्त और सेलिब्रिटी।
  • चूंकि आप अपनी खुद की नकली प्रोफ़ाइल की रिपोर्ट कर रहे हैं, इसलिए मी ऑप्शन (Me Option) चुनें। 
  • फेक प्रोफाइल अकाउंट कुछ समय बाद बंद हो जाएगा।

पैसे माँगना पहले कन्फर्म करें

मौजूदा समय में कई लोगों के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट खोले जाने के मामले सामने आ रहे हैं। साथ ही फर्जी अकाउंट बनाने के बाद व्यक्ति की फ्रेंड लिस्ट में शामिल दोस्तों (Friends) से तरह-तरह की वजह बताकर पैसे (Money) मांगे जा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि चूंकि मांगी गई राशि एक हजार या दो हजार है, इसलिए कई लोग ठगे जाने का एहसास होने के बाद भी पुलिस (police) को रिपोर्ट (Report) नहीं करते हैं। तो क्या इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए पैसे मांगने वाली प्रोफ़ाइल असली है? साथ ही क्या उसने किसी दोस्त को फोन कर पैसे मांगे और पैसे मांगे? ताकि आप ठगे (Fraud) जाने से बच सकें।