PIC: Twitter
PIC: Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO अपने 11 सीरीज (iQOO 11 Series) को 2 दिसंबर को लॉन्च करने वाली थी, लेकिन एन समय में कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग पोस्टपोन कर दिया। हालांकि, लॉन्चिंग पोस्टपोन करने की वजह फ़िलहाल साफ़ नहीं हो पाई है। लेकिन, कंपनी ने इस सीरीज की नई लॉन्च डेट बता दी है। 

    New Launching Date

    iQOO ने ऑफिशियली iQOO 11 सीरीज की नई लॉन्च डेट रिवील कर दी है। इस सीरीज अब 8 दिसंबर को चीन, मलेशिया और इंडोनेशिया में लॉन्च किया जाएगा। इंडोनेशिया पेज के अनुसार, लॉन्च इवेंट स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजे शुरू होगा। कंपनी के इस आगामी सीरीज में iQOO 11 और iQOO 11 Pro स्मार्टफोन शामिल होंगे।

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by iQOO Indonesia (@iqoo_id)

    iQOO 11 Specifications

    iQOO 11 से जुड़ी कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुकी है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz का होगा। लीक रेंडर्स के मुताबिक, डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 8MP का पोट्रेट लेंस दिया जा सकता है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा होगा। स्मार्टफोन में कंपनी पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दे सकती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। 

    iQOO 11 Pro Specifications

    लीक के अनुसार,  iQOO 11 Pro फोन में 6.78 इंच का E6 AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले अल्ट्रा-सॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। 

    iQOO 11 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जिसका प्राइमरी सेंसर 50MP Sony IMX866 का होगा, जबकि 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 13MP का पोट्रेट सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया जाएगा। वहीं, पावर बैकअप के लिए डिवाइस में 4,700mAh की बैटरी होगी, जो 200W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसके साथ 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है।