PIC: Twitter
PIC: Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन (Smartphone) मेकर कंपनी रियलमी (Realme) आज यानी 20 जून को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी का यह नया स्मार्टफोन रियलमी सी30 (Realme C30) है। यह फोन अल्ट्रा स्लिम डिजाइन में पेश किया जाएगा। Realme C30 एक बजट स्मार्टफोन होगा। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है, यानी फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। 

    Realme C30 स्मार्टफोन को आज दोपहर 12।30 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन की लॉन्चिंग को ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया साइट पर देखा जा सकता है। Realme C30 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से जुड़े टीजर को ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जारी किया गया है।

    फ्लिपकार्ट (Flipkart) लिस्टिंग के अनुसार, रियलमी सी30 (Realme C30) स्मार्टफोन 12nm बेस्ट ऑक्टा-कोर Unisoc T612 चिपसेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। जो 10W चार्जिंग एडाप्टर के साथ आएगा। 

    Realme C30 स्मार्टफोन दो रैम वेरिएंट में आएगा। यह स्मार्टफोन 2 जीबी रैम और 3 जीबी रैम सपोर्ट के साथ आएगा। Realme C30 स्मार्टफोन माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करेगा। फोन डेनिम ब्लैक, लेक ब्लू और बॉम्बू ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा।फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।

    Realme C30 स्मार्टफोन में एक 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस IPS एलसीडी डिस्प्ले मिलेगी। फोन एंड्रॉइड Go एडिशन आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। वहीं, कीमत की बात करें तो, Realme C30 स्मार्टफोन को 7,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।