File Photo
File Photo

Loading

मुंबई: लावा (Lava) एक भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नए स्मार्टफोन लॉन्च (Launch) करती रहती है। पिछले महीने लावा ने अपना लावा युवा 2 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसे लगभग हर कोई खरीद सकता है। अगर आप इस फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस स्मार्टफोन की ऑनलाइन सेल आज (15 मार्च) दोपहर 12 बजे से भारत में Amazon पर शुरू हो गई है। लावा युवा 2 प्रो कम कीमत वाला एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। लावा युवा 2 प्रो स्मार्टफोन (Lava Youth 2 Pro Smartphone) अगर आप फोन को ऑनलाइन (Online) नहीं खरीदना चाहते हैं तो फोन ऑफलाइन स्टोर्स (Offline Store) में भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा फोन लावा इंडिया स्टोर्स से भी बिक्री (Sale) के लिए उपलब्ध है। आइए जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत….  

वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा

इस स्मार्टफोन Lava Yuva 2 में यूजर्स को 6.5 इंच की LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल करने को मिलेगा। साथ ही इस फोन में Helio G37 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में आपको 4जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज (Internal Storage) मिलेगी। इस फोन का डिस्प्ले HD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसमें वर्चुअल रैम (Virtual Ram) की भी सुविधा होगी। फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दो वीजीए कैमरे हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी और 10W का टाइप-सी यूएसबी पोर्ट है। यह स्मार्टफोन Android 12 ओएस पर काम करता है। लावा युवा 2 प्रो स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपये है। फोन इतनी ही कीमत में Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध है। इस फोन को आप तीन कलर में खरीद सकते हैं। जिसमें ग्लास व्हाइट, ग्लास ग्रीन और ग्लास लेवेंडर शामिल हैं। लावा ने अपने नए स्मार्टफोन के लिए एजुकेशनल ऑर्गनाइजेशन डाउटनट के साथ पार्टनरशिप की है।