तीन रियर कैमरे के साथ Oppo A31 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने कीमत

Oppo ने अपने ए सीरीज का लेटेस्ट मिड रेंज फोन Oppo A31 इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। हालांकि कंपनी ने इस फोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है। इस फोन की खासियत की बात करें

Loading

Oppo ने अपने ए सीरीज का लेटेस्ट मिड रेंज फोन Oppo A31 इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। हालांकि कंपनी ने इस फोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है। इस फोन की खासियत की बात करें तो इस फोन में तीन रियर कैमेरे, बेहतर परफॉरमेंस के लिए दमदार प्रोसेसर मौजूद है। यह फोन एंड्राइड 9 पाई से संचालित है।

Oppo A31 Price
कंपनी ने यह फोन दो कलर ऑप्शन व्हाइट और ब्लैक में लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत की बात करें तो इंडोनेशिया में इसकी कीमत IDR 2,599,000 यानी करीब (13,600 रुपए) है। यह फोन ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स में उपलब्ध है।

Oppo A31 Specification
इस फोन में 6.5 इंच का फुल HD+ (720×1600 पिक्सल) डिस्प्ले है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट मौजूद है। इस फोन में 4GB RAM / 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके अलावा इस फोन में 4,230 mAh की बैटरी दी गई है।

अगर कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ, Wi-Fi, जीपीएस, 3.5 mm ऑडियो जैक और यूएसबी पोर्ट दिया गया हैं।

Oppo A31 Camera
इस फोन में तीन रियर कैमरे है। इस फोन के बैक पैनल में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद हैं। इसके अलावा सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।