3 वाहन व 35 लाख रुपए का गुटका जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार

Loading

नवी मुंबई. गुजरात से छिपे तौर पर महाराष्ट्र में प्रतिबंधित गुटखा लाने वाले 4 लोगों को रबाले एमआईडीसी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 3 वाहन व 35 लाख 53 हजार 312 रुपए का गुटका जब्त किया है. पुलिस के हाथ लगे इन आरोपियों को कोर्ट ने 12 अक्टूबर तक पुलिस की हिरासत में रखने का आदेश दिया है.

नवी मुंबई पुलिस पुलिस आयुक्त विपिन कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि कुछ लोग प्रतिबंधित गुटखा लेकर गुजरात से नवी मुंबई आ रहे हैं. इसके बारे में कोकण विभाग के अन्न व औषधि विभाग के निरीक्षक व्यंकट हनुमंत चव्हाण को गुप्त जानकारी मिली थी. जिसके बारे में उन्होंने पुलिस को अवगत कराया था. इस मामले में रबाले एमआईडीसी पुलिस ने अन्न व औषधि विभाग के साथ मिलकर महापे एमआईडीसी स्थित सिल्वर होटल के पास जाल बिछाकर इन चारों आरोपियों को प्रतिबंधित गुटखा के साथ गिरफ्तार किया है.

सभी आरोपी कोपरखैरने के निवासी 

पुलिस आयुक्त विपिन कुमार सिंह के मुताबिक प्रतिबंधित गुटखा लाने के मामले में जितेंद्र दास (26), अखाय खंडा (22), प्रियव्रत  दास (29) व मुन्ना यादव (28) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के हाथ लगे यह सभी आरोपी नई मुंबई के कोपरखैरने के निवासी है. इन आरोपियों के पास से 35 लाख 53 हजार 312 रुपए का गुटका, 1 टेंपो, 1 बेलोरो पिकअप व 1 इको वेन बरामद की गई है.