corona

Loading

ठाणे. जिले में अनलॉक के बाद कोरोना का संक्रमण घटता नजर आ रहा है फिर भी जिला वासी सतर्क रहते सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करते रहे हैं. उक्त आवाहन जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने की. बहरहाल, रविवार को 24 घंटे में 735 मरीज पाए गए है. वहीं 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है. इस प्रकार जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 07 हजार 041 के ऊपर जा पहुंचा है, वहीं मृतकों का आंकड़ा 5226 से अधिक लोगों की मौत इस वैश्विक बीमारी से हो चुकी हैं. 

नवी मुंबई महानगर पालिका की सीमा में शनिवार की तरह ही रविवार को भी सबसे अधिक 181 मरीज मिले है, जबकि 3 मरीजों की मौत इस बीमारी से 24 घंटे के भीतर होने का मामला सामने आया है. साथ ही जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी दिखाई दे रही हैं. साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी कमी आ रहा है. जिसे अब जिला स्वास्थ्य विभाग और जिलावासियों के लिए राहत की बात हैं.  जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में 170 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 45411 हो गई है. वहीं रविवार को 3 मरीजों की मौत का मामला सामने आया है. इस प्रकार कुल संक्रमितों का आंकड़ा 45411 और मृतकों के आंकड़ा 1130 तक पहुंच गया हैं.

नवी मुंबई में मिले 181 नए कोरोना मरीज  

नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 181 नए कोरोना मरीज मिले है और यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 43262 के करीब पहुंच गई है. जबकि 3 लोगों की मौत के साथ कुल आंकड़ा 878 तक जा पहुंचा हैं. 

  • कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में रविवार को करीब 167 मरीज पाए गए और कुल मरीजों का आंकड़ा 49182 हो गया है. यहां पर एक  मरीज की मौत और कुल मृतकों की संख्या 993 हो गई है.  
  • मीरा-भायंदर महानगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 99 नए मरीज मिले है और यहां पर कुल मरीजों की संख्या 43626 हो गई है, वहीं मृतकों का आंकड़ा 878 हो गया है. 
  • भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 23 नए मरीजों के साथ कुल संख्या 5826 हो गई हैं, जबकि कुल मृतकों की संख्या 330 तक पहुंच गई हैं. 
  • उल्हानगर मनपा में 30 मरीज मिले है और इस प्रकार कुल मरीजों की संख्या 10099 और एक मरीज की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 333 हो गई हैं. 
  • बदलापुर नगर परिषद में 30 मरीज के साथ कुल संख्या 7193 हो गई है और अब तक 96 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी तरह अंबरनाथ में 10 नए मरीज कोरोना के मिले है और यहां का कुल आंकड़ा 7172 तक पहुंच गया है. यहां पर रविवार को एक मरीज की मौत हुई है और कुल मृतकों का आंकड़ा 260 हो गया है. 
  • ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का संक्रमण कम हुआ है. यहां पर 25 नए मरीज मिले है और यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 16483 हो गई है. यहां पर मृतकों की कुल संख्या 508 हो गई है.