वंचित बहुजन आघाडी ने किया ‘डफली बजाओ आंदोलन’

Loading

  • विगत साढ़े 4 महीने से ग्रामीण क्षेत्र की बंद है परिवहन सेवा

उल्हासनगर. कोरोना को लेकर शुरू लॉकडाउन के कारण कोरोना का फैलाव न हो इसलिए अत्यावश्यक सेवा को छोड़कर शेष परिवहन सेवा को महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल ने बंद कर रखा है. इस सेवा के बंद होने से गांव के नागरिकों बड़े पैमाने पर दिक्कत हो रही है. 

विगत  साढ़े 4 महीनों से बंद परिवहन सेवा (एसटी) को एक बार फिर तत्काल प्रभाव से प्रारंभ करने की मांग को लेकर उल्हासनगर में वंचित बहुजन आघाडी ने ‘डफली आंदोलन’ किया. 

तहसीलदार को दिया गया ज्ञापन

जानकारी के अनुसार वंचित बहुजन आघाडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. प्रकाश आंबेडकर के आदेश के अनुसार आघाडी के स्थानीय नेता सरंग थोरात के नेतृत्व में तहसीलदार के कार्यालय के परिसर में डफली की आवाज सुनी गई. साथ ही डॉ. जानू मानकर, शेषराव वाघमारे, प्रशांत सोनवणे, किशोर पाटिल, शिवाजी वाघ, दिवाकर खाले, प्रकाश शिरसाट, समीर थोरात, सूर्यकेंद्र झेंडे, प्रकाश मोरे, बाला अहिरे, संगीता नेतकर, रेखा उबाले, मनीषा ज़ेडिशा और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था. आंदोलन की मांगों का ज्ञापन उप तहसीलदार गवई को दिया गया.