बुलंदशहर के एसएसपी ने एक उपनिरीक्षक को निलंबित, दो अन्य का तबादला किया

Loading

बुलंदशहर. बुलंदशहर के एसएसपी ने दागी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शनिवार को एक उप-निरीक्षक को निलंबित तथा दो अन्य का जिला पुलिस लाइन में तबादला कर दिया। बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार सिंह ने कहा कि उप-निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को एक आपराधिक मामले में आरोपी को बचाने के लिये 50,000 रुपये मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

एसएसपी ने कहा कि अहार थाने में तैनात उपनिरीक्षक सिंह को एक ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद निलंबित किया गया, जिसमें वह अपने इलाके के एक आरोपी के खिलाफ मामले को रफा-दफा करने के लिये ग्राम प्रधान से कथित तौर पर पैसे मांग रहे थे।

एसएसपी ने कहा कि दो अन्य मामलों में दो पुलिस चौकियों के प्रभारी उपनिरीक्षकों प्रमोद गौतम और रामेश्वर दयाल शर्मा का पुलिस अधिकारियों को शोभा न देने वाले कृत्यों में संलिप्त होने के लिये पुलिस लाइन में तबादला कर दिया गया है।(एजेंसी)