24 घंटों में कोरोना के 6846 नए मामले सामने आए, 67,955 कुल एक्टिव केस

Loading

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस (Corona Virus) की स्थिति को लेकर जानकरी देते हुए स्वास्थ्य विभाग (Health Ministry) के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने कहा, “पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6846 नए मामले सामने आए हैं. एक्टिव मामलों की कुल संख्या 67.955 है. जो लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं उनकी संख्या 2,33,527 हो गई है. रिकवरी का प्रतिशत 76.35 है.”

मोहन प्रसाद ने कहा, “प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 67,955 है जिनमें से 36,334 लोग होम आइसोलेशन (Home Isolation) में हैं. अब तक 1,49,396 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें से 113,062 का होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त हो चुकी है.”

उन्होंने आगे कहा, “कल प्रदेश में 1,40,562 सैंपल्स की जांच की गई. अब तक कुल 73,58,471 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है.”

लखनऊ पर विशेष ध्यान
उत्तर प्रदेश के गृहमंत्रालय के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी (Avinash Kumar Awasthi) ने कहा, “लखनऊ पर विशेष ध्यान देते हुए CM ने कहा है कि SGPGI, KGMU और डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की सभी व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाए. इन संस्थानों की क्षमता बढ़ाने और मैनपॉवर को बढ़ाने के निर्देश हैं 

उन्होंने कहा, “अब तक प्रदेश में 64,447 कोविड हेल्प डेस्क बनाए जा चुके हैं, जिनकी सहायता से अब तक लगभग 7,36,000 लक्षणात्मक लोगों की पहचान की जा चुकी है. “