voting

    Loading

    लखनऊ. प्राप्त ख़बरों के अनुसार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के योगी शासन (Yogi Adityanath Goverment) ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों (Panchayat Elections) के लिए लंबित आरक्षण की सूची (Reservation List) बीते मंगलवार को जारी कर दी है। गौरतलब है कि इस चुनाव को लेकर महिला, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित और अनारक्षित सीटों के आवंटन की सूची, जिसका लंबे समय से इंतजार हो रहा था। वह अब मंगलवार को खत्म हो गया है। अब इसी क्रम में पंचायत चुनाव, जिला पंचायत सदस्यों, ब्लॉक प्रमुख और पंचायत सदस्यों के पद पर होने वाले चुनाव के लिए आरक्षण की लिस्ट प्रशासन द्वारा जारी की गई है।

    आप भी देखें आरक्षण का क्रमवार ब्योरा:

    देखें ब्लॉक प्रमुख आरक्षण सूची 2021

    • अनारक्षित: 314
    • महिला: 113
    • ओबीसी: 223
    • एससी: 171
    • एसटी: 05
    • कुल: 826

    देखें ग्राम प्रधान आरक्षण सूची 2021:

    • पद अनारक्षित: 20,368
    • महिला: 9,739
    • ओबीसी: 15,712
    • एससी: 12,045
    • एसटी: 330
    • कुल: 58,194

    यह रही जिला पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण की जारी सूची: 

    • अनुसूचित जाति: कानपुर नगर , औरैया, चित्रकूट, महोबा, झांसी , जालौन, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी , रायबरेली, मिर्जापुर जिला
    • अनुसूचित जाति (स्त्री): शामली, बागपत , लखनऊ , कौशांबी , सीतापुर , हरदोई जिला
    • अन्य पिछड़ा वर्ग (स्त्री): संभल, हापुड़, एटा , बरेली , कुशीनगर, वाराणसी, बदायूं
    • अन्य पिछड़ा वर्ग: आजमगढ़, बलिया, इटावा, फर्रुखाबाद, बांदा, ललितपुर, अंबेडकर नगर, पीलीभीत , बस्ती, संतकबीरनगर , चंदौली , सहारनपुर , मुजफ्फरनगर
    • स्त्रियों के लिए आरक्षित: कासगंज , फिरोजाबाद, मैनपुरी, मऊ, प्रतापगढ़ , कन्नौज, हमीरपुर , बहराइच, अमेठी , गाजीपुर , जौनपुर, सोनभद्र
    • अनारक्षित: अलीगढ़ , हाथरस, आगरा , मथुरा , प्रयागराज , फतेहपुर, कानपुर देहात , गोरखपुर, देवरिया , महाराजगंज , गोंडा , बलरामपुर , श्रावस्ती , अयोध्या, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर , सिद्धार्थनगर , मुरादाबाद , बिजनौर , रामपुर, अमरोहा , मेरठ , बुलंदशहर , गाजियाबाद , गौतमबुद्धनगर, उन्नाव, भदोही