आज का भविष्य,  सोमवार, 10 अगस्त 2020

Loading

आज का भविष्य– सोमवार 10 अगस्त 2020
आज जन्म लिये बालक का फल–
आज जन्म लिया बालक मिलनसार होगा, नेतृत्व करने का गुण रहेगा, किसी खास तरह की उच्च शिक्षा प्राप्त करेगा, विशेषज्ञ होगा, आय के साधन अधिक होंगे, धार्मिक विचारधारा का सामाजिक होगा।
मेष– तय कार्यक्रम में बदलाव से खिन्नता होगी, अधिकारियों से संपर्को का लाभ होगा, पारिवारिक कार्यो में सुख शांति मिलेगी, कार्य जल्दबाजी में न करें।
वृषभ– अधूरे कार्य सहज में पूरे होंगे, उच्च अध्ययन पर विचार होगा, जकर्क जायजाद कोर्ट कचहरी के कार्यो का निराकरण होगा, पारिवारिक सामंजस्य बना रहेगा।
मिथुन– आयात निर्यात के कार्यो में बडे़ लाभ की संभावना है, तनाव दूर होगा, अधिकारियों का सहयोग रहेगा, स्वास्थ्य में सुधार होगा।
कर्क– सामाजिक कार्यो में भागीदारी बनेगी, दौड़धूप से निजी कार्य पूरे होंगे, कोर्ट कचहरी के कार्यो में व्यस्तता रहेगी, आपसी सहयोग रहेगा।
सिंह– शादी विवाह की चर्चाएं आगे बढेंगी, कानूनी मामलों में पक्ष मजबूत होगा, व्यापार व्यवसाय की समस्या दूर होगी, गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें।
कन्या– धर्म कर्म में आस्था बढेगी, राजकीय मामले पक्ष में सुलझेंगे, निकटस्थ लोगों से कुछ मदद प्राप्त होगी, महत्वपूर्ण कार्यो में सावधानी रखें।
तुला– अनुभवी लोगों की मदद से राह आसान होगी, भावनात्मक संबंधों का गतिरोध दूर होगा, शुभ समाचार मिलेंगे, पुराना कार्य बनेगा, सत्संग में रूचि बढेगी।
वृश्चिक– आय के स्त्रोत बढेंगे,धार्मिक कार्यक्रमों में खर्च की संभावना है, राजनैतिक क्षेत्र में प्रयास करने से सफलता प्राप्त होगी, उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा।
धनु– अपूर्ण समाचारों पर लिये गये फैसले हानिकारक रहेंगे, सुख सुविधाओं पर खर्च होगा, नये लोगों के साथ मेलजोल बढे़गा, अतिथि आगमन होगा।
मकर– पुराना रूका पैसा मिलने की उम्मीद है, रोजगार के नये अवसर मिलेंगे, कोर्ट कचहरी के कार्यो में सफलता मिलेगी, दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी।
कुम्भ– व्यापारिक साझेदारी लाभकारी हो सकती है, नए संपर्क भाग्योदय में सहायक रहेंगे, नियोजित कार्यो में सफलता मिलेगी, अतिथि आगमन हो सकता है।
मीन– अपनों की मदद करने से प्रसन्नता होगी, जीवनसाथी की भावना का सम्मान करें, नवीन कार्यो में खर्च होगा, आभूषण की प्राप्ति होगी, आमदानी के जरिये बढे़ेंगे।
व्यापार भविष्य :
भाद्रपद कृष्ण सप्तमीं को अश्विनी नक्षत्र के प्रभाव से गुड़ खांड सरसों, अलसी, सींगदाना, पिपरमेंट, में तेजी की चाल चलेगी, ज्वार, बाजरा आदि में नरमी का रूख रहेगा, भाग्यांक 1973 है।