Loading

अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी Google ने अपने Google Play Store ऐप में कुछ नए फीचर्स को एड किया है। यह नया फीचर बेहद ही शानदार है। इसमें यूज़र्स आसानी से समझ पाएंगे कि कौन सा ऐप ट्रेंड में है और कौन सा नहीं। इसमें यूज़र्स को ऐप के बगल में एक ऐरो दिखेगा। वह ऐरो बताएगा की वह ऐप ट्रेंडिंग में है या नहीं यानी अगर ऐरो उपर की ओर जाएगा तो ऐप ट्रेंड में है और निचे की ओर जाएगा तो वह नॉन-ट्रेंडिंग ऐप है। यूज़र्स इन ट्रेंड्स को प्ले स्टोर में जाकर टॉप चार्ट्स पर देख सकते हैं।