
मुंबई : आजकल लोगों के बीच iPhone का क्रेज बढ़-चढ़कर देखने को मिलता है। iPhone कंपनी भी आये दिन मोबाइल के नए-नए मॉडल को लॉन्च करती रहती है। जिसको लेकर मोबाइल के नए वर्जन के लॉन्च से पहले ही लोगों में इसका क्रेज देखने को मिलता है। तो वहीं जिनका बजट काम होता है वो इस मोबाइल के पुराने मॉडल को ही खरीद कर बेहद खुश होते हैं।
क्या आपने कभी सोचा है कि आप iPhone के पुराने मॉडल (iPhone Old Model) को आर्डर करें, लेकिन आपको फ्री में नया मॉडल मिल जाए तो? ये सुनकर आप शायद सोच रहे होंगे की ये कैसे मुमकिन है भला, लेकिन ऐसा ही कुछ हुआ है एक शख्स के साथ। दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) पर अश्विन हेगड़े नाम के एक यूजर ने 2 स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
स्क्रीनशॉट (Screenshot) शेयर करने के साथ-साथ अश्विन ने लिखा, ‘मेरे एक फॉलोवर ने फ्लिपकार्ट से iPhone 13 ऑर्डर किया था, लेकिन उसे 13 के बजाय iPhone 14 प्राप्त हुआ।’ जिससे साफ पता चलता है कि शख्स को iPhone 13 आर्डर करने पर iPhone 14 की