(Image-Linkden)
(Image-Linkden)

    नई दिल्ली: परिस्थिति चाहे कैसी भी हों, कड़ी मेहनत कर इंसान हर चीज हासिल कर सकता है। इसका उदाहरण आज हम आपको देने जा रहे है, जी हां जहां बच्चों को हर सुविधा मिलने के बाद भी वे परीक्षा में सफल नहीं हो पाते वही एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर के बेटे ने परीक्षा में ऐसी उपलब्धि हासिल की है कि  हर कोई बस देखते ही रह गया। देश के ज्यादातर राज्यों में 12 वीं  कर परिणाम घोषित हो चूका है, ऐसे में  छात्रों के सफलता की कई कहानियां सामने आ रही है।

    दरअसल एक ऑटो ड्राइवर का बेटा 12 वीं में था, उसका नाम गरुड़ सचिन बालू जिसने 600 में से 592 मार्क्स लाये है। इस रिजल्ट को देख इस बच्चे की कड़ी मेहनत सबको नजर आ रही है। हर कोई इस बच्चे पर गर्व कर रहे है। 

    वायरल हुई ऑटो ड्राइवर के बेटे की मार्कशीट 

    दरअसल सोशल मीडिया साइट लिंक्डइन (LinkdIn) पर एक यूजर ने ऑटो ड्राइवर के बेटे की मार्कशीट की तस्वीर शेयर की। विकास अरोरा नाम के इस यूजर ने शेयर करते हुए लिखा कि ”ऑटोड्राइवर अपने बेटे की मार्कशीट उसे काफी ख़ुशी से दिखा रहा था। दुनिया के हर मां-बाप अपने बच्चों की सफलता की कामना करते हैं। लेकिन अगर बच्चा वाकई सफल हो जाए, तो पेरेंट्स की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता। ऐसी ही कुछ ख़ुशी ऑटो ड्राइवर के चेहरे पर देखने को मिल रही थी।” इस मार्कशीट की तस्वीर को देख हर कोई इस बेटे की तारीफ़ कर रहे है। 

     

    ऑटो में बैठे पैसेंजर से शेयर की ख़ुशी

    आपको बता दें कि विकास अरोरा काम के सिलसिले में ऑटो से कहीं जा रहे थे। तभी उस ड्राइवर ने उन्हें अपने बेटे की मार्कशीट दिखाई। दरअसल विकास अकोला से ट्रेवल कर रहे थे। अपने बेटे की मार्कशीट दिखाते हुए पिता ने कहा कि मेरे बेटे के ऐसे मार्क्स आए हैं। वो दिमाग से काफी तेज है। अपने बेटे की उपलब्धि बताते हुए उसके आंखों में आंसू भी आ गए। ऐसा विकास ने अपने पोस्ट के कैप्शन में मेंशन किया। ऑटो ड्राइवर के बेटे ने इस साल बारहवीं के एग्जाम दिए थे, अब इस बच्चे का रिजल्ट देख हर कोई इस बच्चे की तारीफ़ कर रहे है।