मजेदार: आइसबर्ग पर बैठी पेंगुइन को दूसरे साथी ने गिराया, फिर दोस्त ने इस तरह लिया बदला, देखें वीडियो

    Loading

    नई दिल्ली: दोस्ती जानवरों की हो या इंसानों की होती बहुत खास है। जी हां आज हम आपको जानवरों के दोस्ती के एक ऐसे ही मजेदार वीडियो के बारे में  बताने जा रहे है। जिसे देख आप भी कहेंगे, वाह! दोस्ती हो तो ऐसी। जानवरों के वीडियो को सोशल मिडिया पर काफी पसंद किया जाता है। जी हां इन्हीं में से एक वीडियो सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

    दरअसल ये वीडियो दो पेंगुइन्स से जुड़ा हुआ है जो सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। वीडियो में पेंगुइन्स द्वारा की गई मस्ती को देख आपका दिन बन जाएगा। इस मजेदार वीडियो को देखकर आपका दिन बन जाएगा और बचपन के दिनों को याद की याद आ जायेगी। आपको कि इस प्यारे वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है, जो अब बेहद तेजी से वायरल हो रहा है। 

    पेंगुइन्स की मजेदार हरकत 

    सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप पेंगुइन्स की मस्ती देख सकते है। सुसांत नंदा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि सुमद्री के बीचो-बीच जमे बर्फ के शिला पर एक पेंगुइन बैठा अपने साथियों को निहार रही होती है, तभी पानी में डुबकी लगाकर छुपी उसकी दोस्त अचानक निकलती है और उसे पानी में धक्का दे देती है। 

    यह सिलसिला यही नहीं रुकता इस खेल में कई पेंगुइन्स शामिल होती हैं, जो बारी-बारी से एक दूसरे को पानी में धक्का देती हैं। यह वीडियो देखने के बाद लोग अपने बचपन के दिनों को याद कर रहे हैं कि किसी तरह वो भी अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते थे। वाकई में यह वीडियो अपने दोस्त की याद दिला देता है। 

     

    सोशल मिडिया पर छाया वीडियो 

    इस मजेदार वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने पेंगुइन्स के वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, ‘हम सभी का स्कूल में ऐसा कोई सहयोगी रहा होगा.’ बता दें कि इस वीडियो को अभी तक करीब 22 हजार बार देखा जा चुका है। वीडियो पर एक यूजर ने कॉमेंट किया है, ‘इसी तरह, हम सर्वाइव करते हैं, तैरना सीखते हैं, उड़ना सीखते हैं और आनंद लेना सीखते हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘सिर्फ स्कूल में ही नहीं, वर्क प्लेस में भी ऐसा होता है।’ इस वीडियो को देख सोशल मिडिया यूजर्स ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी है।