पीपल के पत्तों से बनी गणेश मूर्ति, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Loading

नवभारत नागपुर डेस्क: विग्नहर्ता गणपति बप्पा का आगमन हो गया है। ऐसे में पुरे देश में गणेश उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर पंडाल की अपनी एक खासियत है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक गणेश पंडाल तेजी से वायरल हो रहा है, इसकी खास बात है यहां की मूर्ति। जी हां अब तक आपने नारियल से बनी मूर्ति और केले से बनी गणेश मूर्ति देखी होगी लेकिन आज हम जिस मूर्ति के बारे में बताने जा रहे है वह पीपल के पत्ते से बनी है। आइए जानते है इस पीपल के पत्तों से बनी गणेश मूर्ति के बारे में… 

जैसा की हमने आपको बताया कि सोशल मीडिया पर पीपल के पत्तों से बनी गणपति बप्पा के मूर्ति का वीडियो वायरल हो रहे हैं, पिंपल के पत्तों से बनी यह मूर्ति 42 फीट ऊंची है। आपको बता दें कि पूरी मूर्ति में पिंपल के पत्तों का ही उपयोग किया गया है। ऐसे में अब इस मूर्ति की बहुत चर्चा हो रही है।  

 

42 फीट की गणपति बप्पा की मूर्ति बहुत बड़ी है। आपको बता दें कि इस मूर्ति को बनाने में पीपल के पत्तों के साथ 30 हजार दीयों का भी इस्तेमाल किया गया है। यह मूर्ति इतनी सुंदर और आकर्षक बन गई है कि कोई भी इस मूर्ति से अपनी नजरें नहीं हटाना चाहता। यह गणेश प्रतिमा चेन्नई के कोलाथुर की है। इस मूर्ति के दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालु यहां आते हैं। कई लोगों ने इस गणपति मूर्ति के वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।