madhya-pradesh-indecent-dance-on-stage-with-photos-of-pm-modi-and-cm-shivraj-in-mandsaur-district-city-council-cmo-suspended-after-controversy

कांग्रेस (Congress) ने इस मामले में सवाल खड़े करने के बाद शामगढ़ नगर परिषद सीएमओ को निलंबित कर दिया गया।

    Loading

    नई दिल्ली: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो (Video) सामने आया है। यहां पर मां महिषासुर मर्दिनी मेले के दौरान स्टेज पर अश्लील डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी हो रहा है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि, जिस स्टेज पर अश्लील डांस किया जा रहा था।वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) की फोटो के साथ देवी मां की भी तस्वीर लगी हुई थी।  वहीं, अब स्टेज पर अश्लील डांस (Obscene Dance Video) के मामले में मध्य प्रदेश में विवाद शुरू हो गया है। कांग्रेस (Congress) ने इस मामले में सवाल खड़े करने के बाद शामगढ़ नगर परिषद सीएमओ को निलंबित कर दिया गया।

    दरअसल, मंदसौर जिले के शामगढ़ में मां महिषासुर मर्दिनी देवी मेला लगा हुआ है। मेले में कई तरह की गतिविधियां हो रही है। इसी बीच रविवार को स्टेज पर डांस का आयोजन किया गया। लेकिन इस दौरान स्टेज पर बार गर्ल का अश्लील डांस होने लगा। इसको लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई जीके बाद यह डांस तुरंत बंद किया गया। चौकानें वाली बात यह है कि, जिस स्टेज पर बार गर्ल अश्लील डांस कर रही थी वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्री हरदीप सिंह डंग के अलावा कई जनप्रतिनिधियों और देवी मां की फोटो भी लगी थी।

    सोशल मीडिया (Social Media) पर अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने इस पर आपत्ति उठाई। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मंत्री हरदीप डंग के गृह क्षेत्र में शामगढ़ नगर परिषद द्वारा आयोजित मेले के कार्यक्रम के दौरान मंच पर अश्लील डांस। वहीं, मंच पर शामगढ़ नगर की आराध्य देवी मां महिषासुर माता का, मुख्यमंत्री व मंत्री का फोटो। शिवराज सरकार के सुशासन की यह स्थिति, क्या दोषियों पर कार्यवाही होगी?’

    इसके बाद यह विवाद बढ़ता गया। लोगों ने मेले में किये गए डांस की आलोचना की। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने शामगढ़ नगर परिषद के मुख्य अधिकारी नासिर अली खान को निलंबित कर दिया। इस मामले में जिला कलेक्टर गौतम सिंह की ओर से एक बयान जारी किया गया। जिसमें कहा गया,”मां महिषासुर मर्दिनी देवी मेला 8 मई को नगरपालिका शामगढ़ द्वारा आयोजित किया गया। रात्रि में आयोजित आर्केस्ट्रा के दौरान मंच जिस पर पीछे मां महिषासुर मर्दिनी की फोटो और जनप्रतिनिधियों की फोटो थी, लेकिन अश्लील डांस प्रोग्राम आयोजित किया गया। उक्त घटनाक्रम के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गरोठ से प्रतिवेदन प्राप्त किया गया। “

    मिली हुई जानकारी के अनुसार शामगढ़ नगर परिषद के मुख्य अधिकारी नासिर अली खान के द्वारा शासकीय पशु मेले में आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की रूपरेखा जाने बिना ही उसे मुक्त रूप से संचालित होने दिया गया, जो उनके पद के कर्तव्यों के प्रति लापरवाही प्रदर्शित करता है।  अब इस मामले में नासिर अली खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाना प्रस्तावित है।