
नई दिल्ली: अगर कोई इंसान कुछ करने की ठान ले, तो कड़ी मेहनत कर अपने उस काम को पूरा कर ही लेता है। किसी चीज़ को हासिल करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन नामुमकिन नहीं हो सकता। ऐसा ही एक उदहारण पेश किया कश्मीर के एक शख्स ने। जिसने एक ऐसा करिश्मा (Kashmir Maths Teacher Solar Car) कर दिखाया है, जिसकी जमकर तारीफ हो रही है। शख्स ने अपने दम पर एक सोलर कार (Solar Car) बना दी है।
इस शख्स का नाम बिलाल अहमद (Bilal Ahmed) है, जो श्रीनगर में गणित (Maths teacher solar car invention) के टीचर हैं। वह पिछले 11 सालों से एक सोलर कार बनाने की कोशिश कर रहे थे। कड़ी मेहनत के बाद अब उन्होंने अपना आविष्कार पूरा कर लिया है। कश्मीर के फोटो जर्नलिस्ट बासित जरगर ने हाल ही में ट्विटर पर दो पोस्ट शेयर की है, जिसमें इस कार के बारे में जानकारी दी गई है। आवाज-द वॉइस वेबसाइट से बात करते हुए बिलाल ने बताया कि उन्हें नए-नए इंवेंशन करना बेहद पसंद है।
Valleys first Solar car
A Kashmiri mathematician teacher Bilal Ahmed innovated a solar car pic.twitter.com/F6BAx2JVFN
— Basit Zargar (باسط) (@basiitzargar) June 20, 2022
बिलाल ने रेजिस्टर करवाया इनोवेशन
बिलाल एक फॅमिली मैन हैं, जिनके दो बच्चे हैं। जिनका नाम योशा 3 साल और माइशा जो 7 साल के हैं। वो अपनी कार की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट सेटअप करना चाहते हैं। जिसका नाम भी उन्होंने सोच रखा है, वह अपने सेटअप का नाम वायएमसी रखेंगे, यानी योशा माइशा कार। वह सस्ती लीथियम बैटरी की तलाश में हैं, जिससे कि कार की क्षमता को बढ़ाने में मदद करेगी। बिलाल इससे पहले एलपीजी सेफ्टी ऑटोमैटिक स्टॉपर का भी आविष्कार कर चुके हैं। उन्होंने उसका और अपने नए इनोवेशन का पेटेंट रजिस्टर करवा लिया है।
ट्विटर पर हो रही तारीफ
बासित ने अपने ट्विटर पर बिलाल की कार का वीडियो शेयर किया है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को अब तक हज़ारों व्यूज भी मिल चुके हैं। इस सोलार कार के दरवाजे बटन से उठते हैं। जिसमें चारों तरफ सोलर पैनल लगे हुए हैं। देखने में ये कार मारुति 800 जैसी दिख रही है। इस वीडियो को देखकर कई लोग कमेंट्स कर बिलाल की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो एलन मस्क और आनंद महिंद्रा को टैग कर उन्हें बिलाल की कार को मान्यता देने की बात भी कही है।