arrest
File Photo

    Loading

    आर्वी. गोडाउन से सरकी, ढेप चोरी होने की शिकायत थाने में दर्ज की गई थी़ इस मामले में पुलिस जांच के दौरान 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है़ उनके पास से दुपहिया समेत 71 हजार 800 रुपए का माल जब्त किया है़ फिर्यादी मोहनलाल मालुराम अग्रवाल की बीबी़ जिनिंग एंड प्रेसिंग नाम से स्टेशन वार्ड में कंपनी है़ कंपनी के गोडाउन में सरकी एवं ढेप का माल रखा जाता है़ कंपनी के कर्मचारी द्वारा जांच करने पर 23 मई को गोडाउन में पूर्ण माल उपलब्ध था.

    वहीं 7 मई को कर्मचारी गोपाल दरोई को उक्त माल में से 28 बोरी ढेप तथा 2 बोरी सरकी चोरी हो गई थी़ इसकी शिकायत थाने में दर्ज करने के उपरांत पुलिस ने जांच आरंभ की़ सूचना के आधार पर हमालपुरा निवासी राहुल सोहन राऊत (25), पवन प्रभाकर थूल (25), बाभुलगांव निवासी सागर अनिल झोडे (20) को गिरफ्तार किया गया़ उनसे से दुपहिया वाहन समेत 71 हजार 800 का माल जब्त किया है.

    कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, विभागीय पुलिस अधिकारी सुनील सालुंके के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड के निर्देशानुसार, भगवान बावणे, भूषण निघोट, चंद्रशेखर वाढवे, राजू राऊत, मनोज भोमले, भगवान बावणे ने अंजाम दिया.