Ramdas Tadas Appeal

  • विवाह समारोह को लेकर पालकमंत्री से अपील

Loading

वर्धा. विवाह समारोह में शामिल होने वालों को आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य न करने की मांग विविध संगठनों ने की है. इसे ध्यान में रखते हुए 12 मार्च को सांसद रामदास तड़स ने पालकमंत्री सुनील केदार व जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार से भेंट कर चर्चा की़ साथ ही उक्त शर्त शीघ्र रद्द करने की अपील की. बता दें कि 11 मार्च को वर्धा मंडप विछायत, इलेक्ट्रिक डेकोरेशन साउंड सिस्टम, कैटरर्स एसोसिएशन वर्धा, हिंगनघाट डेकोरशन साउंड व कैटरर्स एसोसिएशन हिंगनघाट ने सांसद तड़स की भेंट की.

कोरोना के कारण मंगल कार्यालय, मंडप डेकोरशन, कैटरर्स, साउंड सर्विस, लाइटिंग, बैंड, घोड़ा, फेटे वाले, रंगोली, डोली, डिस्प्ले, सुगम संगीत, फोटाग्राफी व अन्य सभी व्यवसाय ठप पड़े है. ऐसे में विवाह समारोह में शरीक होने वाले सभी लोगों को आरटीपीसीआर. कोरोना जांच अनिवार्य कर दी गई. इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है.

उक्त शर्त रद्द की जाए, ऐसी मांग व्यापारियों ने सांसद तडस की ओर की. परिणामवश शुक्रवार, 12 मार्च को सांसद रामदास तडस ने पालकमंत्री सुनील केदार व जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार से चर्चा कर उन्हें इस समस्या से अवगत कराया़ इसपर उन्हें सकारात्मक निर्णय लिया जाएंगा, ऐसा आश्वासन दिया गया.