Now 9 to 5 will be open, shops will be open from 6 in the evening. Communication stop till 7 o'clock
File Photo

Loading

वर्धा. जिले में गुरुवार को आठ कोरोनाबाधितो का पंजियन होने के बाद प्रशासन पुन: हरकत में आ गया है़. जिलाधिकारी विवेक भीमनवार ने नए से आदेश जारी करते हुए दूकान खुली रखने का समय दो घंटे कम कर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक कर दिया है़. 

31 जुलाई तक जारी लॉकडाऊन में सरकार ने ढिलाई बरती है़ पहले सुबह 9 से 5 बजे तक दूकाने खुली रखने का समय निश्चित किया गया था़ इसके बाद नए आदेश जारी कर इसमें दो घंटे बढाकर 7 बजे तक किया गया़ किन्तु गुरुवार को पुन: कोरोना मरिजों का आंकडा बढने का जिलाधिकारी विवेक भीमनवार ने नए आदेश जारी किए़ इसमें दूकाने खुली रखने का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक किया गया है़.

उक्त आदेश पर 17 जुलाई से अमल किया जाएंगा़ सभी दूकान, मार्केट, आस्थापना खुली रहेंगी़ जबकि शाम 6 से दूसरे दिन सुबह 7 बजे तक संचारबंदी लागू रहेंगी़ नियमों के आधिन रहकर सभी दूकाने खोली जाएंगी़ नियमो का उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई होंगी, ऐसा भी जिलाधिकारी ने आदेश में कहा है़.