वाइरल वीडियो ने खोली सेवाग्राम अस्पताल की पोल

  • कोरोना वार्ड में मरिजो की ओर अनदेखी
  • बेहोश पड़े चिकित्सक की मदत के लिए आगे आए मरिज

Loading

वर्धा. मंगलवार को वाईरल हुए दो वीडियो ने सेवाग्राम डेडीकेटेड अस्पताल की पोल खोल दी है़ अस्पताल के कोरोना वार्ड में एक चिकित्सक बेहोश होकर गिर गई, किन्तु उसकी मदद के लिए अस्पताल स्टाफ की बजाए वार्ड में भर्ती मरिज आगे आते दिखाई दिए़ जबकि अन्य एक वीडियो में एक दिन की प्रसुता खुद अपना काम करती दिखाई दे रही है़ दोनो वीडिओ में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही उजागर होने से सर्वत्र चर्चाओ का बाजार गरमाया हुआ है़.

बता दे कि, सेवाग्राम अस्पताल स्वास्थ्य सेवा के लिए विदर्भ ही नहीं अपितु पुरे देश में परिचित है़ किन्तु इन दिनों अस्पताल के कोरोना केअर युनिट में अव्यवस्था का आलम बना हुआ हुआ है़ कोरोना वार्ड से वाइरल हुए दो वीडिओ ने अस्पताल प्रशासन की पोल खोल दी है़ सरकार ने सेवाग्राम को डेडीकेटेड अस्पताल का दर्जा देने के साथ ही यहां कोरोना लैब को भी अनुमति प्रदान की है़ जिले में गत कुछ दिनों से कोरोना के मरिज बढ रहे है़ अधिकतम मरिज सेवाग्राम अस्पताल में दाखील है़ मंगलवार को वाईरल हुए एक वीडिओ में कोरोना वार्ड में कार्यरत पीपीई सूट पहनी चिकित्सक अचानक बेहोश होकर गिर जाती है़ किन्तु उसकी मदद के लिए अन्य कोई चिकित्सक नहीं आता़ अंतत: वार्ड में भर्ती महिला-पुरुष मरिज चिकित्सक को होश में लाने की कोशीश करते दिखाई दिए़ इतना ही नहीं तो मरिज ही चिकित्सक को उठाकर वीलचेअर पर रखते दिखाई दिए़ तबतक यहां उपस्थित एक भी चिकित्सक अथवा कर्मी मदद के लिए नहीं पहुंचा, सभी तमाशबीन बने खडे दिखाई दिए़ उक्त चिकित्सक की तबियत के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पायी़.

style=”text-align: justify;”>कुछ दिनों पूर्व एक गर्भवति महिला कोरोना वार्ड में दाखील हुई थी़ उसकी एक दिन पूर्व ही प्रसुती हुई है़ दूसरे वाइरल वीडिओ में प्रसुता अपने बच्चे को कक्ष में भर्ती अन्य महिला के पास देती है़ पश्चात खुद ही बेड ठिक करती दिखाई दे रही़ जबकि वार्ड में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी केवल बैठे दिखाई दे रहे है़ उल्लेखनिय यह कि, अस्पताल प्रशासन बेड सर्वीस से लेकर अन्य सुविधा मुहैया करवाले का शुल्क ले रहा है़ ऐसे में स्वयं प्रसुता मरिज अपना काम करती नजर आ रही है़ दोनो वाईरल वीडिओ में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही स्पष्ट रुप से उजागर हो रही है़ इससे चर्चाओं का बाजार गरमाया हुआ है़ जिला प्रशासन इसे गंभीरता से ले, ऐसी मांग जोर पकड रही है़.

वीडिओ देखने पर ही कुछ कहा जाएंगा – डा़ गगने
सेवाग्राम मेडीकल कॉलेज के डीन डा़ नितीन गगने ने कहा कि, वीडिओ किसने वाईरल किए, इसे देखने के बाद ही कुछ कहा जाएंगा़ इतना कहकर आगे कुछ बोलना उन्होंने मुनासिफ नहीं समझा़.

जिलाधिकारी से शिकायत
सूत्रो के अनुसार सेवाग्राम अस्पताल प्रशासन ने वाइरल वीडियो के संदर्भ में जिला प्रशासन से शिकायत करने की जानकारी है़ इसमें कोरोना के नियमों का उल्लंघन कर अस्पताल की बदनामी करने की बात कही गई है़