wardha

  • रेलवे पुलिस की कार्रवाई, वाहन सहित माल जब्त, दो अरेस्ट

Loading

वर्धा. गुप्त जानकारी के आधार पर रेलवे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन से ले जा रही रेलवे की सवा लाख रुपए की सामग्री जब्त की. इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों में सिंदी रेलवे निवासी शहबाज हबीब शेख (33) तथा दिगरज निवासी जगदीश चंदु घोडे (31) का समावेश है.

मंगलवार को आरपीएफ पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, टाटा 407 नंबर एमएच 31 सीबी 2242 में रेलवे की चोरी की संपत्ति से सिंदी रेलवे से वर्धा ले जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस अधिकारी डी बी शिंदे, प्र आ रमाकांत चौधरी ने सेवाग्राम पुलिस स्टेशन के पास उक्त वाहन को रोका. संदेह होने पर पूछताछ हेतु सेवाग्राम रेलवे स्टेशन ले गए. जहा वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 12 नगर इंच मोटी छड की बडी रिंग वजन 100 केजी, 5 नगर जीआई पाईप वजन 50 केजी, 4 नगर बैलेंसिंग वेट वजन करीबन 100 केजी व वाहन कुल 1 लाख 30 हजार का माल जब्त किया. आरोपी शहबाज हबीब शेख (33) तथा जगदीश चंदु घोडे (31) ने रेल संपत्ति खरीदी विक्री बाबत रेलवे द्वारा जारी कोई भी वैद्य प्रमाणपत्र नही होने की बात बताई. रेल संपत्ति को बिना अनुमति खरीदने व ढुलाई करने का अपराध कबुल किया.