File Photo
File Photo

वाशिम (का). लायनेस क्लब के पहल से विविध सामाजिक संगठना व प्रशासन को साथ मे लेकर 11 अक्टूबर को जिले के कुल 87 शालाओं के 27,660 विद्यार्थियों की दृष्टि प्रकल्प अंर्तगत नि:शुल्क नेत्र जांच की जाएगी़

Loading

वाशिम (का). लायनेस क्लब के पहल से विविध सामाजिक संगठना व प्रशासन को साथ मे लेकर 11 अक्टूबर को जिले के कुल 87 शालाओं के 27,660 विद्यार्थियों की दृष्टि प्रकल्प अंर्तगत नि:शुल्क नेत्र जांच की जाएगी़ साथ में पालक , विद्यार्थियों में जनजागृति कर रुबेला टीकाकरण प्रकल्प चलाने का निर्णय 28 सितबंर को लिया गया है़

विद्यार्थियों के माध्यम से दिया जाएगा संदेश

इस अवसर पर डा़ हरिष बाहेती ने इस प्रकल्प बाबत विस्तृत जानकारी दी़ आँखो के साथ ही रुबेला टीकाकरण यह भी महत्वपूर्ण है. जिससे विद्यार्थियों को अनेक रोगों से दूर रखा जा सकेगा. इस बाबत घर-घर जाकर टीकाकरण का महत्व विद्यार्थियों के माध्यम से पंहुचाने का संकल्प किया गया़

लिम्का बुक आफ रिकार्ड में नाम दर्ज करवाया

उल्लेखनीय है कि वाशिम लायन्स क्लब ने इस के पूर्व भी दृष्टि प्रकल्प चलाकर गिनिज बुक व लिम्का बुक आँफ रिकार्ड में नाम दर्ज करवाया है. रुबेला टीकाकरण व उसी प्रकार से नेत्र जांच के उपक्रम में बडी संख्या मे शामिल होने का आवाहन किया गया़ कार्यक्रम का प्रस्ताविक डा़ हरिष बाहेती ने किया संचालन डा श्रीकांत राजे ने किया़ आभार मिलींद सोमाणी ने माना

इस अवसर पर आयोजित बैठक के लिए गुटशिक्षण अधिकारी गजानन बाजड,शिक्षण विस्तार अधिकारी सूरज सरनाईक,लायन्स क्लब के डा़ संजय वोरा, प्रकल्प समन्वयक डा हरिष बाहेती, तरुण क्रांति मंच के निलेश सोमाणी, प्रकल्प संचालक भरत चंदणानी, पवन मंत्री, डा श्रीकांत राजे, शिक्षक संतोष आमले, लायनेस क्लब की अध्यक्ष वर्षा चरखा, अर्पणा शिंदे, संतोष अग्रवाल, जया परमा, माला वनजानी, सोनिया वनजानी आदि प्रमुखता से उपस्थित थे़