Hourly movement of work of bell contractors

वाशिम. जिला पुलिस अधिक्षक वसंत परदेशी के मार्गदर्शन में पुलिस प्रशासन ने विविध अवैध धंधों पर कार्यवाई शुरु करके तीन दिनों में वरली मटका, जुआ अड्डा, अवैद्य शराब विक्री, अवैद्य यात्री यातायात आदि

Loading

वाशिम. जिला पुलिस अधिक्षक वसंत परदेशी के मार्गदर्शन में पुलिस प्रशासन ने विविध अवैध धंधों पर कार्यवाई शुरु करके तीन दिनों में वरली मटका, जुआ अड्डा, अवैद्य शराब विक्री, अवैद्य यात्री यातायात आदि प्रकरणों में कुल 50 अवैध धंधेवालों पर कार्यवाई की गयी है़

पुलिस अधिक्षक वसंत परदेशी के मार्गदर्शन में जिले के 11 पुलिस स्टेशनों सहित सीटीबी व स्थानीय अपराध शाखा की ओर से वरली मटका, जुआ अड्डा, अवैद्य शराब, अवैद्य यात्री यातायात आदि प्रकरणों में 50 कार्रवाईयां की गयी है जिसमें रिसोड थानांतर्गत यशवंत कांबले, भीमराव अंभोरे को हिरासत में लेकर उनसे वरली मटका, जुआ सामग्री व नगद राशि जब्त की गई़ मानोरा थानांर्तगत विनोद खंडारे, दुर्योधन सोनोने को हिरासत में लेकर उससे वरली मटका, जुआं सामग्री व नगद कुल 10,840 रुपयों का माल जब्त किया़

उक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक शिवा ठाकरे, सहायक पुलिस निरीक्षक अजयकुमार वाढवे, पुलिस उप निरीक्षक पायघन, नंदकुले, किशोर चिंचोलकर, सुनील पवार, प्रशांत राजगुरु, आमोल इंगोले, राजेश राठोड, प्रेम राठोड, तेहमिना शेख, नीलेश इंगले, बालाजी सुर्वे, संतोष शेणकुडे, राम नागुलकर, राजेश गिरी, अश्विन जाधव, किशोर खंदारे, प्रवीण राऊत, श्याम इंगले आदि ने कार्रवाई में हिस्सा लिया.