China exports decline, China, Sensex, Nifty, Global Markets
Representative Image

    Loading

    बीजिंग: अमेरिका (America) और अन्य बाजारों (Markets) की मांग सुधरने से मई में चीन (China) के निर्यात में करीब 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वही इस दौरान उसका आयात 51 प्रतिशत बढ़ गया। दुनिया के विभिन्न देश अब कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के प्रभाव से उबर रहे हैं। इस पुनरुद्धार की अगुवाई चीन कर रहा है।जिन देशों में टीकाकरण (Vaccination) अधिक तेजी से हो रहा है, वहां के हालात अधिक तेजी से सुधर रहे हैं।

    चीन के सीमा शुल्क विभाग के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल के पहले पांच माह में निर्यात 40 प्रतिशत बढ़ा है। 2019 में समान अवधि में निर्यात 29 प्रतिशत बढ़ा था। मई में चीन का निर्यात 263.9 अरब डॉलर रहा, जो पिछले माह के स्तर के बराबर है।

    वहीं मई में चीन का आयात 218.4 अरब डॉलर रहा, जो अप्रैल की तुलना में 1.2 प्रतिशत कम है। मई में चीन का व्यापार अधिशेष 45.53 अरब डॉलर रहा। यह एक साल पहले की तुलना में 26.5 प्रतिशत कम है। (एजेंसी)