Volcano
FILE- PHOTO

Loading

जकार्ता: इंडोनेशिया के सुमात्रा के द्वीप पर माउंट सिनाबंग में ज्वालामुखी भड़कने से सोमवार को आकाश में 5 किमी (3.1 मील) की दूरी तक एक विशाल राख के धुवें के साथ आकाश में अंधेरा छा गया। बताया जा रहा है कि, 30 किमी दूर तक राख पहुंची है। माउंट सिनाबंग का विस्फोट निष्क्रियता के एक वर्ष से अधिक समय के बाद आता है और शनिवार के बाद से ये दूसरा मौका था जब ज्वालामुखी फटा जिसके बाद अधिकारियों ने निवासियों और पर्यटकों को संभावित लावा प्रवाह के बारे में चेतावनी दी है।

इंटरनेट पर इस ज्वालामुखी के भड़कने के बाद के  वीडियो मौजूद हैं जिसमें उत्तरी सुमात्रा के कारो में करीब 2,460-मीटर पर्वत के शिखर से घने राख क बादल दिखाई दे रहे हैं।  ख़बरों के अनुसार, ज्वालामुखी की राख के प्रभाव को कम करने के लिए निवासियों को ज्वालामुखी के 3 किमी के दायरे से बाहर रहने और मास्क पहनने की सलाह दी गई है। इस घटना में अब तक किसी भीतरह की हानि के बारे में को सुचना नहीं दी गई है।