Joe Biden and Kamala Harris released their income tax returns, know how much are their earnings

    Loading

    वाशिंगटन: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) ने सोमवार को अपने आयकर रिटर्न (Income Tax Return) जारी किए जिनके मुताबिक 2020 में हैरिस की आय दस लाख डॉलर से अधिक थी जो उनकी एक वर्ष पहले की आय 6,07,336 डॉलर की तुलना में अधिक है।

    राष्ट्रपति और प्रथम महिला जिल ने अपने आयकर रिटर्न संयुक्त रूप से दायर किए हैं। जिल एक शिक्षिका हैं। इस दंपती की संघीय समायोजित सकल आय 6,07,336 डॉलर है जो 2019 की आय 9,85,223 डॉलर से कम है।

    दूसरी ओर उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति डग एमहॉफ की संघीय सकल आय 16,95,225 डॉलर है। व्हाइट हाउस के मुताबिक राष्ट्रपति और प्रथम महिला ने अपनी कुल आय का 5.1 फीसदी यानी 30,704 डॉलर दस परमार्थ संगठनों को दिए। इनमें से सर्वाधिक 10,000 डॉलर बच्चों की शोषण से रक्षा के लिए काम करने वाले ब्यू बाइडन फाउंडेशन को दिए गए।