Lebanese nominated Prime Minister resigns
Imgae: Google

Loading

बेरूत: सरकार गठन पर बने राजनीतिक गतिरोध के बीच लेबनान (Lebanon) के मनोनीत प्रधानमंत्री मुस्तफा अदीब (Mustapha Adeeb) ने शनिवार को इस्तीफा (Resignation) दे दिया। इससे फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रों के संकटग्रस्त देश में बने बेहद कठिन गतिरोध को समाप्त करने के प्रयासों को झटका लगा है। अदीब को एक महीने पहले ही प्रधानमंत्री मनोनीत किया गया था।

लेकिन उनके पद छोड़ने से देश को विदेशी आर्थिक मदद मिलने की संभावना और धूमिल हो गई। अदीब ने संवाददाताओं से कहा कि वह पद छोड़ रहे हैं क्योंकि यह साफ हो गया है कि वह जैसा मंत्रिमंडल चाहते हैं वह संभव नहीं हो पाएगा।

गौरतलब है कि लेबनान बहुत बुरे आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है तथा बेरूत बंदगाह पर चार अगस्त को हुए धमाके से हालात और बदतर हो गए हैं। देश को आर्थिक मदद की बहुत आवश्यकता है लेकिन फ्रांस तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय शक्तियों ने गंभीर सुधारों के अभाव में मदद देने से इनकार कर दिया है।