Trump's claims are falling flat, Biden wins in Wisconsin count again

Loading

ग्रीनविले (अमेरिका): इस महीने की शुरुआत में कोविड-19 (Covid-19) की चपेट में आए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के दौरान जनसभाएं करने का बचाव करते हुए कहा कि एक राष्ट्रपति के तौर पर वह तहखाने में बंद नहीं रह सकते और उन्हें जोखिम के बावजूद लोगों से मिलना होता है। ट्रंप ने एनबीसी के एक कार्यक्रम में एक प्रश्न के उत्तर में यह बात कही।

उन्होंने मास्क (Mask) नहीं लगाने का भी बचाव किया साथ ही कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अनेक राज्यों में लागू किए गए लॉकडाउन ‘‘असंवैधानिक” थे। उन्होंने कहा कि वह मास्क लगाने के खिलाफ नहीं है और कहा,‘‘मास्क लगाने वालों को ही ये हो रहा है।” उन्होंने कहा,‘‘राष्ट्रपति होने के नाते मुझे बाहर होना चाहिए। मैं तहखाने में नहीं बैठ सकता।

मैं व्हाइट हाउस (White House) में किसी खूबसूरत से कमरे में बंद नहीं हो सकता। मुझे लोगों को देखना है, और मैं लोगों से हमेशा कहता हूं कि ऐसा करना जोखिम भरा है।’ ट्रंप के एक अक्टूबर को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और वह तीन रात और चार दिन तक सैन्य अस्पताल में भर्ती रहे।

कोरोना वायरस की प्रायोगिक दवा से उपचार के बाद उन्होंने खुद को स्वस्थ घोषित किया। एक प्रश्न के उत्तर में ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अनेक राज्यों में लगाए गए लॉकडाउन ‘‘असंवैधानिक” थे। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि राजनीतिक कारणों से इस पर अमल किया गया।