Russia's opposition leader Alexei Navalny's troubles increase, court bans his anti-corruption foundation
File

    Loading

    मास्को: रूस (Russia) सरकार की जेल (Jail) सेवा ने सोमवार को कहा कि तीन सप्ताह से भूख हड़ताल (Hunger Strike) पर बैठे विपक्षी नेता (Opposition Leader) एलेक्सी नवलनी (Alexei Navalny) को जेल से अस्पताल (Hospital) ले जाने का निर्णय लिया गया है। इस घोषणा से दो दिन पहले ही नवलनी (44) के चिकित्सक ने कहा था कि उनका स्वास्थ्य तेजी से बिगड़ता जा रहा है और वह शायद मौत के कगार पर पहुंच गये हैं।

    रूसी सरकारी जेल सेवा एफएसआईएन ने एक बयान में कहा कि नवलनी को मास्को से करीब 180 किलोमीटर दूर पूर्व में व्लादिमीर की दंडसंबंधी कॉलोनी में दोषियों के लिये बनाए गए एक अस्पताल में ले जाया जाएगा। बयान के अनुसार नवलनी की दशा ‘संतोषजनक’ लगती है और वह विटामिन की दवाइयां लेने पर राजी हो गये हैं। शनिवार को नवलनी के डॉक्टर यरोस्लाव अशिखमिन ने कहा था कि उनके परिवार ने जो स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट दिखायी है, उससे लगता है कि उनकी हृदयगति रुक सकती है।

    दरअसल नवलनी को पीठ दर्द और पैरों के सुन्न हो जाने का अहसास हुआ और उनसे उनके डॉक्टरों को मिलने नहीं दिया गया, तब उन्होंने भूख हड़ताल शुरू कर दी थी।