Stampede in Afghanistan among people who came for visa, 11 killed

Loading

काबुल: देश से बाहर जाने के वास्ते वीजा (Visa) लेने के लिए बुधवार को एक स्टेडियम (Stadium) में इंतजार कर रहे हजारों अफ़ग़ानिस्तानी नागरिकों (Afghanistan Nationals) में भगदड़ (Stampede) मच गई जिससे कम से कम 11 महिलाओं की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गवर्नर अताउल्लाह खोग्यानी ने कहा कि पूर्वी नांगरहार प्रांत में पाकिस्तान जाने के वास्ते वीजा लेने के लिए एक स्टेडिम में आए लोगों में से 13 अन्य लोग घायल हो गए जिनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों में से ज्यादातर वृद्ध थे।

एक अन्य घटना में उत्तरी अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान (Taliban) के हमले में कम से कम 34 अफ़ग़ानिस्तान पुलिस कर्मी मारे गए। एक स्थानीय अस्पताल के अधिकारी ने यह जानकारी दी। ताखर प्रांत के मुख्य अस्पताल के निदेशक रहीम बाखिश दानिश ने कहा कि हमले में आठ अन्य सुरक्षा कर्मी घायल हो गए।