Suicide attack in South Afghanistan, 9 people dead
File Photo

Loading

काबुल: दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) में एक सैन्य जांच चौकी को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती (Suicide Bombing) कार बम विस्फोट (Bomb Blast) में चार नागरिकों सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। हेलमंद प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता ओमर ज़वाक ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह आत्मघाती हमला नहरी साराह जिले में बुधवार देर रात हुआ जिसमें एक छोटा बच्चा और सुरक्षा बल के तीन जवान घायल भी हुए हैं।

उन्होंने बताया कि जिस वक्त हमलावरों ने जांच चौकी को निशाना बनाया उस वक्त कुछ लोग एक वाहन से वहां से गुजर रहे थे। इनमें दो महिलाओं की मौत हो गई। फिलहाल किसी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

आत्मघाती हमले की यह घटना ऐसे वक्त हुई है जब तालिबान (Taliban) और अफ़ग़ानिस्तान सरकार की ओर से नियुक्त वार्ताकारों के बीच कतर में ऐतिहासिक शांति वार्ता चल रही है। इस वार्ता का मकसद संघर्ष को समाप्त करना और देश में शांति और स्थिरता के लिए रूपरेखा तैयार करना है।