
अम्मान. जॉर्डन (Jordan) के दक्षिणी बंदरगाह शहर एक्वाबा (Aqaba) में जहरीली गैस के रिसाव (toxic gas leak) से सोमवार को 10 लोगों की मौत हो गई और 234 लोग बीमार पड़ गए।
सरकारी ‘जॉर्डन टीवी’ के मुताबिक लोक सुरक्षा निदेशालय ने कहा कि गैस टैंक की ढुलाई के समय यह रिसाव हुआ। टैंकर में किस तरह की सामग्री रखी हुई थी इस बारे में पता नहीं चल पाया है।
AFP News Agency issues correction | Jordan says 10 dead, over 200 hurt in Aqaba* toxic gas leak. pic.twitter.com/5wypEQZMGH
— ANI (@ANI) June 27, 2022
निदेशालय ने कहा कि प्रशासन ने घायलों को अस्पतालों में पहुंचाने के बाद इलाके को सील कर दिया है। रिसाव की जांच के लिए विशेषज्ञ भेजे गए हैं।
🔴JORDAN :#VIDEO FATAL GAS LEAK IN AQABA CITY!
A poisonous gas leak in Jordan’s southern port city of Aqaba killed at least 10 people and injured some 250, AP reports#BreakingNews #UltimaHora #Aqaba #Jordanie #GasLeak #FugaDeGas #FuiteDeGas pic.twitter.com/eCcKoTJGwm
— loveworld (@LoveWorld_Peopl) June 27, 2022
पेट्रा ने सार्वजनिक सुरक्षा निदेशालय के प्रवक्ता ने कहा कि परिवहन के दौरान जहरीली गैस से भरा एक टैंक गिरने के बाद गैस लीक हो गई। वहीं, अकाबा के गवर्नर मोहम्मद अल-रदया के अनुसार, क्षेत्र को तुरंत खाली करा लिया गया और स्थिति नियंत्रित हो गई है।
उधर, स्थानीय अधिकारियों ने अकाबा के नागरिकों से दरवाजे और खिड़कियों को बंद करने और सील करने और बाहर जाने से बचने का आह्वान किया है। (एजेंसी इनपुट के साथ)