pakistan-blast

Loading

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) से आ रही एक सनसनीखेज खबर के अनुसार, यहां होने वाले चुनाव से एक दिन यानी 24 घंटे पहले बलूचिस्तान (Baloochistan) में दो जबरदस्त ब्लास्ट (Blast) हुए हैं। इसमें से पहला धमाका पिशिन शहर में हुआ। जिसमें 15 लोगों की मौत की खबर आ रही है और 30 के करीब घायल हैं। 

मामले पर पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज की मानें तो, यह धमाका निर्दलीय उम्मीदवार असफंद यार खान काकड़ के ऑफिस के बाहर हुआ है। हालाँकि धमाके के दौरान प्रत्याशी काकड़ अपने दफ्तर में मौजूद नहीं थे।

वहीं, मिली ख़बरों के अनुसार दूसरा धमाका बलूचिस्तान के ही किला सैफुल्लाह में JUI-F पार्टी के ऑफिस के बाहर हुआ है। इस हमले में 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि यहाँ 10 घायल हुए हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में आगामी गुरूवार यानी 8 फरवरी को आम चुनाव और सभी प्रांतों में चुनाव है। इधर मामले की सघनता को देखते हुए पाकिस्तान के इलेक्शन कमीशन ने इस हमले को लेकर बलूचिस्तान के चीफ सेक्रेटरी और पुलिस से जरुरी रिपोर्ट मांगी है।