Representative Image
Representative Image

    Loading

    काबुल. अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल में बुधवार सुबह चिकित्साकर्मियों को ले जा रही एक मिनी बस को निशाना बना (Kabul Bomb Blast) कर किए बम हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। काबुल पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया। काबुल पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता फर्दवस फरामर्ज ने बताया कि घटना में तीन चिकित्साकर्मी घायल (Health Workers) हो गए और पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

    उन्होंने बताया कि यह बस डॉक्टरों, नर्सों और अन्य चिकित्साकर्मियों को काबुल से पंजशेर प्रांत ले जा रही थी। काबुल प्रांत के कलाकन में यह हमला हुआ। फरामर्ज ने बताया कि फिलहाल किसी भी आंतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है और मामले में जांच की जा रही है। यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब अफगानिस्तान से 2500 से 3500 अमेरिकी सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया चल रही है। (एजेंसी)