british-hostage-taker-demanding-pakisatan-scientists-aafia-siddiqui-release-shot-dead-in-us

वह पाकिस्तानी वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी की रिहाई की मांग कर रहा था।

    Loading

    कोलीविले (ब्रिटेन), अमेरिका (America) के टेक्सास (Texas) में यहूदियों के एक पूजा स्थल में चार लोगों को बंधक बनाया गया था। बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने के लिए लगभग 10 घंटे तक पुलिस ऑपरेशन चला। हालांकि, इसके बाद बंधक बनाए लोगों को रिहा करा लिया गया। इस दौरान किसी बंधक को कोई चोट नहीं आई। वहीं, इस दौरान सुरक्षाबलों ने संदिग्ध को मार गिराया। जिसकी पहचान ब्रिटिश नागरिक मलिक फैसल अकरम के रूप में हुई है। 

    वह पाकिस्तानी वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी की रिहाई की मांग कर रहा था। ब्रिटेन के काउंटर टेररिज्म पुलिसिंग के अधिकारियों ने टेक्सास के यहूदी मंदिर हमले के मामले में दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है।

    ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने संदिग्धों के नाम और उन्हें आरोपों का सामना करना होगा या नहीं, इस बारे में जानकारी नहीं दी। उन्होंने संदिग्धों की पहचान नाबालिगों के तौर पर की है और पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। डालास के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) की प्रवक्ता केटी चाउमोंट ने सभी सवाल मैनचेस्टर में पुलिस से करने को कहा।