Trump's claims are falling flat, Biden wins in Wisconsin count again

    Loading

    न्यूयॉर्क. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने (Donald Trump) फ्लोरिडा में संघीय न्यायाधीश (US Judge) से अनुरोध किया है कि वह ट्विट (Twitter) को उनका अकाउंट बहाल करने का निर्देश दें। ट्रंप के वकील ने शुक्रवार को मियामी में अमेरिकी जिला अदालत में याचिका दाखिल की जिसमें ट्वटिर और उसके सीईओ जैक डोर्सी के खिलाफ प्राथमिक आदेश जारी करने का अनुरोध किया गया है।

    उन्होंने दलील दी कि ट्विटर नियमों का उल्लंघन कर ट्रंप पर प्रतिबंध लगा रहा है। हालांकि इस संबंध में ट्विटर ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। जनवरी में यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) में हिंसा के बाद ट्विटर ने ट्रंप का अकाउंट बंद कर दिया था। इसके बाद फेसबुक, गूगल के यूट्यूब ने भी ऐसा ही किया था।(एजेंसी)