Earthquake In Japan
जापान में भूकंप

Loading

नई दिल्ली: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) ने बताया कि 27 दिसंबर को जापान (Japan) के कुरील द्वीप (Kuril Islands) समूह में रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता का भूकंप आया है। एनसीएस से मिली के मुताबिक, भूकंप भारतीय समयानुसार दोपहर करीब 2.45 बजे 10 किमी की गहराई पर आया।

एनसीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र अक्षांश 44.36 और देशांतर 149.23 पर पाया गया है। एक्स पर जानकारी देते हुए एनसीएस ने लिखा, “जापान में 6.3 तीब्रता का भूकंप 28 दिसंबर 2023 को आया है। इसका केन्द्र कुरील द्वीप के पास था।”

जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने रॉयटर्स के हवाले से कहा कि इससे पहले 24 दिसंबर को ताइवान क्षेत्र में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें कहा गया है कि भूकंप का केंद्र 10 किमी (6.21 मील) की गहराई पर था।