Earthquake in Taiwan
ताइवान में महसूस किए गए भूकंप के कई झटके, 6.1 रिक्टर रही तीव्रता

Loading

काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) में एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। गरीबी का दंश झेल रहे देश अफगानिस्तान में ये एक सप्ताह में आया दूसरा भूकंप है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक,  रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मैग्निट्यूड रही। 

जान-माल का कोई नुकसान नहीं 
NCS के मुताबिक,  भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह तकरीबन 6:39 बजे अफगानिस्तान में 50 किलोमीटर की गहराई पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि इस भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

11 अक्टूबर के भूकंप में 4000 लोगों की मौत
इससे पहले, 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था। भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर था। खामा प्रेस ने तालिबान के मंत्रालय के हवाले से बताया कि इस हमले में  4000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी और हजारों इमारतें नष्ट हो गईं।