
लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) के भ्रष्टाचार रोधी निकाय (Anti Corruption Bodies) ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) की बेटी मरियम नवाज (Maryam Nawaz) के खिलाफ धनशोधन (Money Laundering) का मामला बुधवार को फिर से खोल दिया और उन्हें 26 मार्च को पेश होने के लिये सम्मन जारी किया है।
राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने 47 वर्षीय मरियम पर चौधरी चीनी मिलों में मुख्य शेयरधारक के तौर पर भारी मात्रा में धनराशि का निवेश करके धनशोधन करने का आरोप लगाया है।
ब्यूरो ने कहा कि 1992-93 में जब मरियम के पिता प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने कुछ विदेशियों की मदद से धनशोधन किया था। एनएबी ने इस मामले में मरियम को 26 मार्च को लाहौर में ब्यूरो के कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया है।