File Photo
File Photo

    Loading

    अमेरिका: अमेरिकी (America) राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल की अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ आरती प्रभाकर को देश के विज्ञान और प्रौद्योगिकी नीति कार्यालय (OSTP) की निदेशक के रूप में नामित किया है। यदि बाइडन के इस प्रस्ताव को सीनेट द्वारा मंजूरी मिल जाती है तो ओएसटीपी के निदेशक का पद संभालने वाली डॉ आरती प्रभाकर पहली महिला होंगी।

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने मंगलवार को कहा, ‘‘डॉ प्रभाकर बेहद विद्वान और सम्मानित इंजीनियर एवं भौतिक विज्ञानी हैं और वह विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार का लाभ उठाकर इन क्षेत्रों में हमारी संभावनाओं का विस्तार करने, हमारी सबसे कठिन चुनौतियों को हल करने और असंभव को संभव बनाने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नीति कार्यालय का नेतृत्व करेंगी।

    बाइडन ने कहा, ‘‘मैं डॉ प्रभाकर के इस विश्वास से सहमत हूं कि, अमेरिका के पास दुनिया की अब तक की सबसे शक्तिशाली नवाचार मशीनरी है। सीनेट उनके नामांकन पर विचार करेगी, मैं आभारी हूं कि डॉ अलोंड्रा नेल्सन ओएसटीपी का नेतृत्व करना जारी रखेंगे और डॉ फ्रांसिस कॉलिन्स मेरे कार्यकारी विज्ञान सलाहकार के रूप में काम करना जारी रखेंगे।(एजेंसी)