Image-Social Media
Image-Social Media

Loading

अबुजा: नाइजीरिया में कदूना राज्य के जारिया शहर में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद का एक हिस्सा ढह जाने से सात लोगों की मौत हो गई। पश्चिमोत्तर नाइजीरिया के कदूना राज्य के प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिस समय ‘जारिया सेंट्रल मस्जिद’ ढही, उस समय वहां सैकड़ों लोग जुमे की नमाज के लिए एकत्र थे।

राज्य आपात प्रबंधन एजेंसी ने कहा, ‘‘इस घटना में 23 लोग घायल हुए हैं और उन्हें दमकल कर्मियों ने अस्पताल में पहुंचाया।” राज्य के अधिकारियों ने बताया कि इस मस्जिद का निर्माण 1830 के दशक में किया गया था।

नमाज के दौरान मस्जिद का एक हिस्सा ढहने से लोग मलबे में दब गए। कदूना के गवर्नर उबा सानी ने इस घटना की तत्काल जांच कराए जाने के निर्देश दिए हैं और इस हादसे में प्रभावित हुए लोगों को मदद मुहैया कराने का वादा किया है। (एजेंसी)