PHOTO- ANI
PHOTO- ANI

Loading

सिडनी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सिडनी के कुडोस बैंक एरिना (Kudos Bank Arena) में वैदिक मंत्रोच्चारण और अन्य पारंपरिक तरीकों के बीच सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज (Anthony Albanese) मौजूद रहे। अल्बनीज ने उनका स्वागत गर्मजोशी से किया। प्रवासी भारतीयों के बड़े कार्यक्रम से पहले विमान ने सिडनी के आसमान में ‘वेलकम मोदी’ संदेश देखा।

पीएम मोदी राजकीय अतिथि के रूप में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सिडनी में सामुदायिक कार्यक्रम में गजब का उत्साह, जो थोड़ी देर में ही आरंभ होने वाला है।” पीएमओ ने इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल का एक वीडियो भी साझा किया। वह सिडनी के कूडोस बैंक एरिना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक इंडियन ऑस्ट्रेलियन डायस्पोरा फाउंडेशन (IADF) को बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। 

आईएडीएफ के निदेशकों में से एक जय शाह ने ऑस्ट्रेलिया के एक सार्वजनिक सेवा प्रसारक को बताया, ‘‘भारतीय ऑस्ट्रेलियाई समुदाय नौ साल बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करने को लेकर उत्साहित है। वह 2014 में ऑस्ट्रेलिया आए थे और सिडनी के सामुदायिक स्वागत समारोह में एक बड़ी भीड़ ने उनका स्वागत किया था।” 

मोदी के समर्थकों ने ब्रिसबेन और कैनबरा से लोगों के सिडनी पहुंचने के लिए विशेष बसों की व्यवस्था की है। हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि वह सिडनी में एक विशेष कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई सांख्यिकी ब्यूरो की 2016 की जनगणना के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में 6,19,164 लोगों ने घोषित किया कि वे भारतीय मूल के हैं। ये ऑस्ट्रेलियाई आबादी का 2.8 प्रतिशत हैं। उनमें से 5,92,000 भारत में पैदा हुए थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी बार 2014 में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की थी। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने एक बयान में कहा कि यात्रा के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री सिडनी में ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। सरकार ने कहा कि भारतीय समुदाय ‘‘हमारे बहुसांस्कृतिक समुदाय का एक मुख्य हिस्सा” है। मोदी और अल्बनीज के बीच बुधवार को द्विपक्षीय बैठक होगी।